Book your EV Vehicle Today and get exciting prizes | 4+ High Speed Electric Scooters Under One Roof

इलेक्ट्रिक वन ने भारत में लॉन्च किए E1 ASTRO PRO सीरीज स्कूटर, 200 km की रेंज, देखें कीमत और खासियत

इलेक्ट्रिक वन ने भारत में लॉन्च किए E1 ASTRO PRO सीरीज स्कूटर, 200 km की रेंज, देखें कीमत और खासियत

इलेक्ट्रिक वन ने इंडियन मार्केट में ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चल सकती है। इलेक्ट्रिक वन के देशभर के 20 राज्यों के 80 शहरों में 100 से ज्यादा स्टोर्स हैं। यह स्कूटर 20 से ज्यादा देशों में एक लाख से ज्यादा ग्राहकों का फेवरेट है।

Electric One E1 ASTRO PRO
Electric One E1 ASTRO PRO Scooters Price Features: भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वीइकल सुपरस्टोर चेन इलेक्ट्रिक वन ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज लॉन्च की है और इसमें ई1 ऐस्ट्रो प्रो और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 जैसे स्कूटर हैं। इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेड बैरी, ब्लेज ऑरेंज, ऐलीगेंट वाइट, मैटेलिक ग्रे और रेसिंग ग्रीन जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इलेक्ट्रिक वन के इन स्कूटर्स की कीमतों की बात करें तो ई1 ऐस्ट्रो प्रो की प्राइस 99,999 रुपये और ई1 ऐस्ट्रो प्रो 10 की प्राइस 1,24,999 रुपये (आरटीओ रजिस्ट्रेशन) तक हैं। इन स्कूटर्स की बिक्री 20 से ज्यादा देशों में होती हैं और इनके एक लाख से ज्यादा ग्राहक हैं।
अच्छे लुक और फीचर्स
ऐस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज के लुक और फीचर की बात करें तो इन्हें भारतीयों की जरूरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है। इसका कार्बन-कोटेड, रस्ट-प्रूफ, हाई-ग्रेड फ्रेम मुश्किल स्थितियों में भी टिका रहता है। एनएफसी और स्मार्टकार्ड टेक्नॉलजी के जुड़ जाने से इनकी राइडिंग भी काफी आसान हो जाती है। इसमें 2400 वाट का दमदार मोटर लगा है, जो कि महज 2.99 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ाने में सक्षम है। ऐस्ट्रो सीरीज स्कूटर्स की टॉप स्पीड 65 kmph की है और इसकी 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है, जैसा कि कंपनी का दावा है।

यहां पहले शुरू होगी बिक्री
आपको बता दें कि ऐस्ट्रो सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात, यूपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व असम में पहले उपलब्ध होगा। इसके बाद 20 राज्यों में इसका विस्तार किया जाएगा और भारत, श्रीलंका और नेपाल में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वन शोरूमों के जरिए इसकी बिक्री होगी। फिलहाल जर्मनी, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड्स, स्पेन, इटली, तुर्की और इंडोनेशिया समेत अन्य देशों में ऐस्ट्रो सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री होती है। इलेक्ट्रिक वन ऐनर्जी प्रा. लि. के संस्थापक और सीईओ अमित दास का कहना है कि इलेक्ट्रिक वन अपनी स्थापना से ही इलेक्ट्रिक वाहनों के रिटेल कारोबार में लीडर रही है और अब दुनिया भर से ऐस्ट्रो सीरीज को जबरदस्त प्रतिक्रिया और स्वीकृति मिलने से हम प्रोत्साहित हुए हैं कि हम इसे भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आएं। इलेक्ट्रिक वन इस समय भारत, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, घाना और यूएई जैसे 6 देशों में मौजूद है।
-O-
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!